सचिन को आदर्श न बनाएं युवाः सौरव गांगुली
सचिन और सौरव गांगुली ने मिलकर काफी क्रिकेट साथ खेली है. इन दोनों
खिलाड़ियों भारत की बल्लेबाजी को एक नया आयाम दिया था. वनडे क्रिकेट में
सचिन के साथ सलामी बल्लेबाजी कर चुके गांगुली ने सचिन के संन्यास पर
प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवाओं को सचिन जैसा बनने के बारे में नहीं
सोचना चाहिए.
गांगुली ने कहा, 'सचिन के साथ बहुत खेल चुका हूं. सचिन तेंदुलकर के बारे
में आप बोलते जाएंगे तो पूरा दिन निकल जाएगा. मैं सभी युवा खिलाड़ियों से
एक ही बात कहना चाहता हूं कि बहुत लोग ऐसे हैं जो टैलेंट लेकर पैदा हुए,
सचिन उन सब से इसलिए अलग हैं, क्योंकि उन्होंने इस टैलेंट को इतनी महानता
दी. जो क्रिकेट खेलना चाहते हैं वो सचिन का टैलेंट न देखें, क्योंकि वो
टैलेंट हर किसी में नहीं हो सकता. क्रिकेट के लिए जो साधना उन्होंने की लोग
उसे देखें.'
दादा के मुताबिक, 'सचिन मेरी नजर में सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. उनको बहुत पास
से देखा है मैंने तो मैं समझ सकता हूं कि मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं. मेरे
दिल या दिमाग में कोई संदेह नहीं है इस बात को लेकर कि सचिन सर्वश्रेष्ठ
खिलाड़ी हैं.'
गांगुली ने आगे कहा, 'सचिन ने संन्यास का फैसला बिल्कुल सही समय पर लिया.
मुझे उम्मीद है कि सचिन अपना 200वां टेस्ट अपने होम ग्राउंड पर खेलें.'
