Showing posts with label NAMO. Show all posts
Showing posts with label NAMO. Show all posts

Wednesday, October 9, 2013

गूगल के सर्वे में नमो-नमो, कांग्रेस का बजा बाजा

भाजपा और नरेंद्र मोदी के समर्थकों के लिए गूगल का सर्वे किसी तोहफे से कम नहीं और चाहे तो वे कांग्रेस की तरफ देखकर ताना मारते हुए मुस्कुरा सकते है. दरअसल गूगल ने अगले साल होने वाले चुनाव के मद्देनज़र एक सर्वे किया है जिसमें राजनीति, राजनेता और मतदातों के रुझान से संबंधित दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं.
पिछले छह महीने में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए गए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा सर्च किए गए हैं।
सर्वे के मुताबिक इस सूची में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह व भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाकर दिल्ली विधानसभा चुनाव से नवंबर में राजनैतिक करियर शुरू करने जा रहे अरविंद केजरीवाल के नाम नरेंद्र मोदी के बाद दर्ज हैं। जबकि सूची में छठे नंबर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद हैं।
वहीं, सबसे ज़्यादा सर्च किए गए राजनैतिक दलों की सूची में भी नरेंद्र मोदी की बीजेपी ही शीर्ष पर है जबकि कांग्रेस, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) तथा शिवसेना क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।
आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि देश के सबसे ज़्यादा सर्च किए गए शीर्ष 10 राजनेताओं में से 4 कांग्रेस के हैं, जबकि बीजेपी के 2 ही नेता इस सूची में शामिल हैं।
सर्वे के मुताबिक 42 फीसदी युवा वोटरों को नहीं पता कि वो किसे वोट देंगे। सर्वे से ये भी पता चला है कि 37 फीसदी शहरी युवा वोटर पहले से ही ऑनलाइन है और लगातार इंटरनेट का इस्तेमाल करता है।
 
सबसे ज्यादा सर्च की गई राजनीतिक हस्ती-
नरेंद्र मोदी
राहुल गांधी
सोनिया गांधी
मनमोहन सिंह
अरविंद केजरीवाल
जयललिता
अखिलेश यादव
नीतीश कुमार
सुषमा स्वराज
दिग्विजय सिंह

Tuesday, October 8, 2013

बिहार में नमोहुंकार की मची धूम. पटना से Latest Updates Now की रिपोर्ट.

पटना से Latest Updates Now,

जाग-जाग किसान आजा गांधी मैदान, बिहार में नमो हुंकार की मची धूम

बिहार में भाजपा द्वारा आहूत हुंकार रैली को ऐतिहासिक बनाने हेतु हर तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। बिहार भाजपा के कला एवं संस्कृति मंच द्वारा ‘हुंकार रैली’ के लिए तैयार किये गये ऑडियो कैसेट की इन दिनों धूम मची है। ‘नमो हुंकार’ नाम के इस ऑडियो कैसेट में कुल तीन गाने हैं जिसकी लोकप्रियता धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। ‘नमो हुंकार’ के गानों का उद्देश्य लोगों को हुंकार रैली में निमंत्रण देना है। इस कैसेट को भाजपा कार्यकर्ता शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बूथ लेबल तक बजा कर लोगों को रैली में शिरकत करने का निमंत्रण दे रहे हैं।

कैसेट के गीतकार एवं संयोजक बरूण कुमार सिंह जो कला एवं संस्कृति मंच के प्रदेश महामंत्री भी है के द्वारा बताया गया कि ‘नमो हुंकार’ के गायक कलाकार अमर आनंद, खुशबू उत्तम एवं आलोक कुमार के गाने काफी कर्णप्रिय हैं जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
गाने के बोल- नमो-नमो….हुंकार रैली के हाला विरोधियन के मारलक पाला…., जागऽ-जागऽ किसान आजा गांधी मैदान….., नरेन्द्र मोदी जी बाड़े देशवा के शान को भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश के साथ आम लोगों को सुना रहे हैं।
‘नमो हुंकार’ के गीतों की लोकप्रियता एवं आम लोगों के उत्साह को देखकर ऐसा लगता है कि नमो की हुंकार रैली बिहार में भाजपा के लिए ‘मील का पत्थर साबित होगा।

गुजरात के मुख्‍यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने पूरे किए 12 साल

नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर यानी कि कल गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार 12 साल पूरा कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 'विकास के गुजरात मॉडल' को भुनाने में कामयाबी पाई ही, 2014 के आम चुनावों के लिए बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार बनने में भी सफल हुए.
एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 'यह एक रिकॉर्ड है. किसी भी मुख्यमंत्री ने लगातार 12 साल तक सेवा नहीं की है.' किसी जमाने में गुजरात के एक रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाले मोदी एक प्रचारक के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हुए थे और फिर बीजेपी से जुड़े. आरएसएस में प्रचारक की भूमिका निभाने से लेकर अब तक मोदी ने राजनीति में एक लंबा सफर तय किया है.
मोदी ने 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली थी. उनसे पहले केशुभाई पटेल राज्य के मुखिया थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद से मोदी लगातार तीन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर विपक्ष को एक तरीके से हाशिए पर धकेल चुके हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए 63 साल के मोदी को पिछले महीने बीजेपी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया.